ताज़ा ख़बरें

युवक को वाहन ने मारी टक्कर, मौत:पुलिया के पास टहल रहा था, पुलिस ने वाहन किया जब्त

पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। घटना घनश्यामपुर पुलिया के पास रविवार रात करीब 9 बजे की है। धनश्यामपुर गांव के रहने वाले सोनू उर्फ सोनपाल (38) पुलिया के पास टहल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सोनू करीब 30 मीटर तक सड़क पर घसीटते चले गए।

 

तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई

 

सूचना मिलते ही एसओ सिद्धांत शर्मा मौके पर पहुंचे। घायल सोनू को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एम्बुलेंस में ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। एसओ सिद्धांत शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना में शामिल वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!