
*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा✍️
*अभाविप ने आयोजित की मैराथन दौड़*
खण्डवा// राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खण्डवा नगर द्वारा विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प खेलों भारत के माध्यम से मैराथन दोड़ का आयोजन किया गया जिसमे खण्डवा नगर के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया जो नगर निगम पर खण्डवा विभाग संयोजक हर्ष वर्मा व खण्डवा जिला संयोजक अजय बंजारे ने अभाविप का झंडा दिखा कर मैराथन दोड़ का विधिवत शुभारंभ किया जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए एस एन कॉलेज पहुंची इसके बाद एस एन कालेज परिसर में पुरूस्कार वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रूप से विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री योगेश रघुवंशी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह श्री परमानंद पाटिल एवं नगर अध्यक्ष श्री बसंत तोमर उपस्थित रहे मुख्य रूप से उपस्थित योगेश रघुवंशी ने कहा कि आज हम देखते हैं कि देश का युवा प्रत्येक खेल में विश्व में परचम लहरा रहा है खेल गतिविधि से शारीरिक विकास होता है और एक खिलाड़ी ही ऐसा है जो जीवन में कभी हार नहीं मानता अगर हार भी जाता है तो हार को भी खुशी-खुशी स्वीकार करता है क्योंकि उसे पता होता है कि हमने जो क्षेत्र चुना है वहा हार और जीत दोनों का ही सामना करना पड़ता है इसलिए कभी खिलाड़ी निराश नहीं होता लोग कहावत बोलते हैं कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब तो इस वाकग को ठीक करते हुए श्री योगेश रघुवंशी ने कहा कि “पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब” और विद्यार्थी परिषद की यात्रा पर प्रकाश डाला इसके तत्पश्चात विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए ,द्वितीय पुरस्कार 2100 एवं तृतीय पुरस्कार 1100 और प्रमाण पत्र,एवं मेडल से सम्मानित किया गया एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में पांच छात्रा एवं टॉप पांच छात्र को भी प्रमाण पत्र दिया गया कार्यक्रम का संचालन नगर खेलो भारत प्रमुख श्री अनिल पाटिल ने किया कार्यक्रम का आभार नगर मंत्री दीपांशु पटेल ने व्यक्त किया ।