ताज़ा ख़बरें

खंडवा के समस्त दिगंबर जैन मंदिरो मे ऋत पंचमी का पर्व धार्मिक उत्साह के साथ के मनाया जाएगा,

नवकार नगर जैन मंदिर में मुनि संघ के सानिध्य में होगी मंडल विधान की पूजा,

खंडवा के समस्त दिगंबर जैन मंदिरो मे ऋत पंचमी का पर्व धार्मिक उत्साह के साथ के मनाया जाएगा,

नवकार नगर जैन मंदिर में मुनि संघ के सानिध्य में होगी मंडल विधान की पूजा,

खंडवा ।। परमपूज्य नवपट्टाचार्य 108श्री विशुद्ध सागर जी के परम प्रभावक शिष्यमुनि श्री 108आस्तिक्य सागर जी एवं विनियोग सागरजी के सानिध्य में श्रुतपंचमी का पर्व 31 मई शनिवार को खंडवा के समस्त दिगंबर जैन मंदिरों में मनाया जाएगा, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि सौभाग्य का विषय है कि नवकार नगर दिगंबर जैन मंदिर में ऋत पंचमी के पावन अवसर पर श्रुत स्कंद मंडल विधान की पूजा खंडवा नवकार नगर में विराजमान आस्तिक्य सागर एवं विनीयोग सागर जी महाराज के सानिध्य में शनिवार प्रातः 6.30बजे श्रुत स्कंध यंत्र को लेकर पालकी द्वारा नवकार नगर में ही शोभा यात्रा निकाली जाएगी प्रातः7.00बजेअभिषेक शांतिधाराप्रातः 8.00 बजे से श्रुत स्कंध विधान मंडल की पूजा प्रातः 9.00 बजे से मुनि श्री के प्रवचन
प्रातः 10बजे मुनी संघ की आहार चर्या
दोपहर 3.00बजे सहस्त्र नाम पर वाचन
एवं स्वाध्याय शाम 6.30बजे आनंद यात्रा रात्रि 8.30 बजे व्यावृत्ति होगी। सुनील जैन ने बताया कि सराफा स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रातकाल मंडल विधान की पूजा होगी। बजरंग चौक स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में प्रातः काल जिनवाणी पूजन के साथ शांतिनाथ मंडल विधान की पूजा होगी। नवकार नगर मंदिर मे आयोजित मंडल विधान की पूजा में सोधर्म इंद्र इंद्राणी बनने का सौभाग्य
श्रीमति सुधा जी सुभाषजी सेठी को प्राप्त हुआ वही चतुर्थ कलश स्थापना अंजलि प्रदीप छाबड़ा, सरोज सुभाष गदिया,गुणमाला भानु कुमार जी सेठी,मीना सुरेश जैन परिवार के द्वारा की जाएगी। समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, दिलीप पहाड़िया, पंकज छाबड़ा, विजय सेठी ने सभी सामाजिक बंधुओ से मंदिरों में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!