
तालीम तरबियत वेलफ़ेयर सोसायटी की ओर से आज रामपुर काशीराम कॉलोनी में मुफ़्त तालीम की शुरुआत हुई आज पहले दिन क्लास में लगभग 75 बच्चें मौजूद रहे और बहुत से माँ-बाप ने अपने बच्चों को पढ़ाने की इच्छा ज़ाहिर की है कल से रोज़ शाम 4 बजे पहाड़ी गेट काशीराम कॉलोनी के पार्क में क्लास होगी। क्लास में आयुष जौहरी सर और अमीन सर बच्चों को बेहतरीन तालीम के साथ तरबियत देंगें इंशाअल्लाह।