ताज़ा ख़बरें

रायरंगपुर आबकारी विभाग ने शराब जब्त की, 5 गिरफ्तार

रायरंगपुर आबकारी विभाग ने शराब जब्त की, 5 गिरफ्तार


रायरंगपुर आबकारी विभाग ने शराब जब्त की, 5 गिरफ्तार

रायरंगपुर,मयूरभंज 23/5/2025

आज मयूरभंज जिले के रायरंगपुर आबकारी विभाग की छापेमारी सफल रही। इस सफल हमले में
आबकारी अधीक्षक श्री प्रशांत कहूर के निर्देश पर तथा रायरंगपुर आबकारी उपाधीक्षक श्री सौम्य रंजन बेहरा के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक श्री बिनय प्रकाश तिर्की तथा रायरंगपुर आबकारी थाना प्रभारी श्री प्रहलाद सामल एवं रायरंगपुर आबकारी रेंज के कर्मचारियों की एक विशेष टीम ने बादामपहाड़ थाना अंतर्गत जयपुर, कुसुमी, सुलीदुमा, चनुआ एवं बरगीमारा गांवों में छापेमारी कर 87 लीटर देशी शराब जब्त की तथा कुल 05 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हमलावरों में जेयपुर गांव की तपस्विनी पात्रा, कुसुमी गांव की दुली टुडू, सुलिदुमा गांव के भुजुराम माझी, चनुआ गांव के अमीश रंजन महंत और बरगीमारा गांव के एलोहिम चंद्र हेम्ब्रम शामिल हैं। आबकारी विभाग ने बताया कि जब्त देशी खाद्य तेल की अनुमानित कीमत 20,000 रुपये से अधिक है। छापेमारी में सब इंस्पेक्टर सुधांसु बेहरा, कांस्टेबल दिलीप कुमार जेना, विप्लव कुमार मल्लिक, राजेंद्र साहबी, फुलमनी हांसदा आदि भी मौजूद थे. इस संबंध में जानकारी मिली है कि रायरंगपुर आबकारी थाना द्वारा 05 अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!