
लखनऊ कलेक्ट्रेट में महिला कर्मचारी घूस लेते हुये गिरफ्तार
लखनऊ में जिलधिकारी कार्यालय में महिला कर्मचारी घूस लेते हुये गिरफ्तार की गयी उसकी तैनाती पेंशन अनुभाग में है
उसने पेंशन वेरिफिकेशन के लिये रूपये मांगे थे शनिवार को एंटी क्राप्शन की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुये पकड़ लिया
महिला कर्मचारी का नाम चंद्रमाला पटेल है उसने महिला से पेंशन वेरिफिकेशन के लिये रिश्वत मांगी थी फिर उसने मौके पर ही शिकायत दर्ज कार दी जिससे वह पकड़ ली गयी
चंद्रमाला की पेंशन अनुभाग में हेल्प डिस्क पर तैनाती की गयी है उसके पास. स्टेट बैंक की शाखा गोमतीनगर् महानगर इंदिरानगर अशोकमार्ग बुद्धेश्वर अलीगंज चारबाग़ हुसैनगंज बेहटा इल्सलामगंज आदि की जिम्मेदारी दी गई है