
स्वामी नाथ वैश्य की रिपोर्ट
बहराइच शहर की झुग्गियों में रह रहे दो हजार से अधिक संदिग्ध
भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट के बाद आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग करते एसएसबी के जवान।
बहराइच। नेपाल में पाकिस्तानी व बांग्लादेशी आतंकवादी हथियारों के साथ बैठे हैं। इस सूचना के बाद पूरे जिले में अलर्ट है। इसके बाद भी पुलिस शहर के पांच अलग-अलग स्थानों पर झुग्गी झोपड़ी में रह रहे करीब दो हजार से अधिक संदिग्धों का सत्यापन नही कर पा रही है। उनमें से अधिकांश के कद-काठी व भाषा से बांग्लादेशी रोहिंग्या होने का संदेह है।
दरगाह परिसर में बने इंटर कॉलेज के आसपास करीब 90 से अधिक झोपड़ी व टीनशेड में करीब 700 से 800 रहते हैं। इस अस्थायी आवास में रहने वाले लोगों के पास आधार कार्ड व वोटर कार्ड भी है। ये कहां से आए, इनका मूल व्यवसाय क्या है। किसकी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह हैं, यहां रहने का उनका उद्देश्य क्या है, ये कहां के मूल निवासी हैं, इसका पता लगाना सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है।
इसी प्रकार गुल्लाबीर व फुटहा की कांशीराम काॅलोनी में रहने वाले और जेल रोड व केडीसी रोड पर सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रहने वालों के साथ ही बलरामपुर रोड पर सपना फ्लोर मिल के पास भी ऐसे लोग देखे जा सकते हैं। जिनका सत्यापन सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक माना जा रहा है।
*एक आतंकवादी पुलिस को चकमा देकर हो चुका है फरार*
कुछ वर्ष पूर्व एक सिख आतंकवादी के जंगल से सटे निधिपुरवा गांव में होने की पुष्टि हुई थी। तत्कालीन प्रभारी पुलिस अधीक्षक एससी धूसिया के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने आतंकवादी को ललकार तो वह पुलिस को चकमा देकर घने जंगल में भाग गया। इस आतंकवादी की पहचान सुखविंदर सिंह सुक्खा के रूप में की गई थी। जिसे बाद में लखीमपुर पुलिस ने मार गिराया था।
नगर क्षेत्र के अवैध झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों का सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही थानावार टीम गठित की जाएगी।
रामानंद कुशवाहा, एएसपी नगर