
लखनऊ में दरोगा पर धनुष बाण से हमला
लखनऊ के सीबीआई के एएसआई पर धनुष बाण से हमला किया गया ASI वीरेंद्र सिंह सीबीआई दफ़्तर पर खड़े थे तभी एक व्यक्ति ने धनुष पर बाण चढ़ाकर मारा बाण उनके सीने पर लगा और और वह निचे गिर गये
घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गयी ASI को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है घटना की सूचना मौके पर सीबीआई व पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे