
राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में खंडवा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन,
प्रतियोगिता में विजिल पारे ने जीता स्वर्ण पदक,
खंडवा।। राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता मैं विजिल पारे ने जीता स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश कराते एसोसिएशन की राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप 16 से 17 मई को इंदौर की न्यू पलासिया स्थित बास्केटबॉल इनडोर स्टेडियम में हुई, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, देवास, बुरहानपुर,सतना, खंडवा व अन्य जिले के 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। सभी ने शानदार प्रदर्शन किया खंडवा से यादव स्पोर्ट्स कराते वेलफेयर सोसाइटी खंडवा के खिलाड़ियों ने अलग-अलग वर्ग में भाग लिया सब जूनियर जूनियर जिसमें विजिल पारे ने गोल्ड मेडल जीता वह राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा और हर्ष पाठक 76 k.g में सिल्वर मेडल प्रतिष्ठा पाठक 61 केजी सिल्वर मेडल नम्रता मोरे सिल्वर मेडल- 35 k.g दीक्षा यादव ब्रॉन्ज मेडल यशी अग्रवाल ब्रोंज मेडल कृतिक प्रजापति 11 वर्ष 40 k.g ब्रॉन्ज मेडल विभा लोध वेदिका मालवीया आस्था यादव मेहर सिंग साहनी प्रियांशु विजवा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया वह कोच नेहा यादव को सम्मानित किया गया यादव स्पोर्ट्स कराटे वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मंगल यादव जी उपाध्यक्ष अमर यादव सह सचिव कुंदन समाजसेवी सुनील जैन, खेल विभाग अधिकारी बंगरियाजी शिक्षा विभाग खेल अधिकारी पी डी डोंगरे द्वारा सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई व उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।