ताज़ा ख़बरें

*नगर निगम द्वारा सख्त अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई – टाउन हॉल से जिला अस्पताल तक चला अभियान*

खबर नगर निगम से

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

*नगर निगम द्वारा सख्त अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई – टाउन हॉल से जिला अस्पताल तक चला अभियान*

खण्डवा, नगर निगम खण्डवा द्वारा अतिक्रमण, अवैध निर्माण एवं सड़क पर ठेले लगाने जैसी अव्यवस्थित गतिविधियों के विरुद्ध एक सख्त और सुनियोजित अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई टाउन हॉल से लेकर जिला अस्पताल परिसर तक की गई, जिसमें प्रशासन एवं निगम के अनेक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

इस व्यापक अभियान का नेतृत्व एसडीएम श्री बजरंग बहादुर, उपायुक्त श्री एस. आर. सितोले एवं तहसीलदार खण्डवा द्वारा किया गया। इनके साथ विधि अधिकारी श्री राकेश लालित, प्रभारी बाजार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे, सहायक लाइब्रेरियन श्री सापन जैन सहित अन्य निगम अधिकारी, कर्मचारी, निगम दल तथा पुलिस बल भी मौजूद रहे।

*रेड जोन में ठेले जब्त*

अभियान के दौरान रेड जोन में ठेले लगाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। इन ठेले वालों को पूर्व में कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन चेतावनियों की अनदेखी करने पर निगम ने सख्ती दिखाते हुए करीब 8 ठेले एवं गुमटियों को जब्त किया।

*अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर*

जिन लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अवैध स्थायी निर्माण कर लिए गए थे, उनके विरुद्ध भी निर्णायक कार्रवाई की गई। ऐसे निर्माणों पर जेसीबी चलाकर उन्हें तोड़ा गया और प्रत्येक पर ₹5000 की चालानी कार्रवाई भी की गई। यह संदेश स्पष्ट है कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के साथ अब सख्ती से निपटा जाएगा।

*अस्पताल परिसर में छिपाए ठेले – निगम ने की जब्ती*

अतिक्रमण की कार्रवाई का समाचार मिलते ही कई ठेले वालों ने अपने ठेले जिला अस्पताल परिसर में छिपा दिए थे। निगम दल ने सूझबूझ से कार्य करते हुए अस्पताल परिसर में प्रवेश किया और भीतर से भी ठेले जब्त किए। इस दौरान नगर निगम और पुलिस बल का समन्वय प्रशंसनीय रहा।

*नयन ऑप्टिकल गली में अवैध एक्सटेंशन – एक घंटे में हटाने का निर्देश*

जिला अस्पताल के पास स्थित नयन ऑप्टिकल वाली गली में कुछ दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से अपनी दुकानों का एक्सटेंशन कर रखा था। निगम अधिकारियों ने मौके पर ही ₹5000 की चालानी कार्रवाई की और सभी को एक घंटे के भीतर अवैध अंश हटाने का निर्देश दिया। यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि तय समय में अवैध अंश नहीं हटाया गया, तो निगम स्वयं जेसीबी की मदद से उन्हें ध्वस्त करेगा।

*कार्रवाई जारी रहेगी – निगम की स्पष्ट चेतावनी*

नगर निगम द्वारा यह अभियान केवल एक दिन के लिए नहीं है। यह कार्रवाई अगले दिन भी जारी रहेगी और चिन्हित क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से अतिक्रमण हटाया जाएगा। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!