उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

शामली में दो सगे भाइयों की नहर में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम

शामली में दो सगे भाइयों की नहर में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम

शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया जब नहर में नहाने गए दो सगे भाई विशाल (15) और अनुज (18) की डूबने से मौत हो गई। दोनों स्कूल की छुट्टी का लाभ उठाकर गर्मी से राहत पाने नहर में नहाने गए थे।बताया जा रहा है कि पूर्वी यमुना नहर में नहाते समय दोनों भाई गहरे गड्ढे में चले गए और डूब गए। मौके पर मौजूद अन्य युवक उन्हें खोजते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में ग्रामीणों ने शव बरामद किए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दियादोनों भाई आरके इंटर कॉलेज के छात्र थे। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!