
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
खालवा पुलिस ने शादी का झांसा देकर गलत काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खंडवा, 18 मई 2025 दिनांक 09.11.24 को फरियादीया रीनू पिता शेरसिह गौड उम्र 18 साल निवासी आशापुर ने थाना खालवा हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि घटना दिनांक 10-10-24 की रात्रि के समय आरोपी नरेन्द्र पिता जगन्नाथ गौड निवासी सन्दलपुर ने शादी का लालच देकर खोटा काम किया है, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना खालवा पर अपराध क्र 443/24 धारा 69 BNS का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण का आरोपी घटना दिनांक 10-10-24 से फरार था जिसकी गिरफतारी के लिए पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा 2000/- रू ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। प्रकरण में आरोपी नरेन्द्र पिता जगन्नाथ गौड निवासी सन्दलपुर की गिरफतारी के भरसक प्रयास उपरान्त दिनांक 17-05-25 को हेतु में विवेचना के दौरान आरोपी नरेन्द्र पिता जगन्नाथ जाति गौड उम्र 23 साल निवासी सन्दलपुर को गिरफतार किया जाकर आरोपी को दिनांक 18.05.25 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल खंडवा भेज दिया गया।