
ए कौन राज्य नीति खेल हो रही है पश्चिम बंगाल में। जहां देखा जाए तो सरकार में जो है वह है त्रिनोमोल कांग्रेस तो तीनों मूल कांग्रेस का जो लीडर है वह सब लीडर के लेकर अभी-अभी विरोधी दलों ने जो जो करप्शन में गिरफ्तार हुआ था उसे सभी को नाम देखें छाप दिया है। और यह छापा देने के बाद बारी-बारी में जाते हैं पश्चिम बंगाल का विरोधी राज्य नैतिक दल भाजपा। क्या होगा फलाफल यह तो सब कोई मालूम है। लेकिन युद्ध अवश्यही होगा। दोनों दलों की बीच में हो रही है जोर टक्कर लेकिन तीनों नेता को लेकर कोई पार्टी नहीं चल सकते हैं इसीलिए 2026 में जो विधानसभा निर्वाचन होगा तभी बीजेपी का संभावना नहीं है फिर सरकार में आएगा तीनों मूल सरकार जो मैन मती मानुष का सरकार बोलते हैं जितना ही कोशिश कर लो 26 में बीजेपी का यहां पर कुछ नहीं हो सकता केंद्रीय कमेटी में जो भाजपा का नेता है इसी वक्त वह सभी को पश्चिम बंगाल में भेज देना चाहिए। २०२६ अच्छी रिजल्ट करने के लिए।
दीपबिंदु गोस्वामी का रिपोर्ट