
खबर जिला बदायूं के उसहैत से
युवा मंच के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उसहैत नगर पंचायत के चेयरमैन से शवों के लिए दो फ्रीजर की व्यवस्था करने,और धर्म स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर बेंच रखवाने समेत जनता के हितार्थ अनेक मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया गया हैं।
युवा मंच के अध्यक्ष ध्रुव गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत उसहैत के चौराहा कच्चेपुल, नखासा, सब्जी मंडी बाजार एवं धार्मिक स्थलों पर बैठने के लिए कोई बेंच नहीं है। इससे लोगों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने ककराला, कटरा, पक्केपुल तिराहा, नखासा तिराहा, कच्चेपुल तिराहा के सुंदरीकरण की मांग की है। चेयरमैन ने मांगों पर आश्वासन दिया है। इस दौरान पुष्पेंद्र, विवेक शर्मा, साहिल मंसूरी, रविंद्र माथुर, अंगद आदि थे।













