
अप्रत्याषित परिस्स्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं में की मॉकड्रिल
खंडवा – वर्तमान की अप्रत्याषित परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय खण्डवा तथा जिले के सिविल हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में आपात स्थितियों के कारण किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करने के उद्देश से मॉकड्रिल की गई। मॉकड्रिल में एम्बुलेंस से मरीज को प्रोटोकाल के अनुसार आकस्मिक चिकित्सा इकाई में बनाई गई लाल, पीली एवं हरी जोन के अनुसार मरीज को पहले ट्राईएज रूम में लाया गया। जहाँ डॉक्टरों की टीम द्वारा प्रारंभिक जाँच कर गंभीरता का आकलन कर मरीजों को रेड, येलो व ग्रीन जोन में मरीज की स्थिति को देखकर वार्ड में भर्ती कर उपचार किया गया। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम एवं रैपिड रिस्पांस टीम को तत्काल सूचित किया। ब्लड बैंक नोडल अधिकारी से ब्लड की उपलब्धता के लिए चर्चा की एवं ब्लड डोनर की लिस्ट अनुसार डोनर को ब्लड देने हेतु बुलवाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि मॉकड्रिल में बिस्तर की क्षमता, उपलब्ध मानव संसाधन, रेफरल सेवाएं, परीक्षण क्षमताएं, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, लॉजिस्टिक की उपलब्धता, आकस्मिक वार्ड की व्यवस्था जैसे महत्वपुर्ण बिंदुओं की क्रियाशीलता देखी गई। इस दौरान आर.एम.ओ. डॉ. एम.कलमें, मेडिकल कॉलेज के अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजीत बडोले, डॉ. सुनील बाजोलिया, नोडल अधिकारी आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. रिंकु यादव, व चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद थे।