
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ताप्ती घाट पर साफ-सफाई की और दिया जल संरक्षण का संदेश
खण्डवा – खंडवा जिले के विकासखंड खालवा के ग्राम नागौतार में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मुख्यमंत्री समुदायिकता क्षमता विकास पाठ्यक्रम खालवा के छात्र छात्राओं और नवांकुर संस्था भूमि फाउंडेशन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन ताप्ती घाट पर किया गया। जन अभियान परिषद के समन्वयक श्री जगदीश पटेल ने बताया कि छात्र-छात्राओं और ग्रामीण जनों ने ताप्ती घाट पर साफ-सफाई अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने घाट की सफाई की और कूड़ा-कचरा इकट्ठा कर उसे उचित स्थान पर निस्तारित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। बच्चों और ग्रामीणों ने जल संरक्षण के महत्व को समझा और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल ताप्ती घाट की स्वच्छता में सुधार किया, बल्कि बच्चों और ग्रामीणों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। इस तरह के कार्यक्रमों से समुदाय में जल संसाधनों के महत्व के प्रति समझ बढ़ती है और लोग जल संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होते हैं।
उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग जल संरक्षण में भाग ले सकें और हमारे जल संसाधनों को संरक्षित करने में मदद कर सकें।
इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों ने जल संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा और इसे निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विकासखंड समन्वय श्री ललित पवार, श्री राजकुमार मालाकार, नवांकुर संस्था भूमि फाउंडेशन, परामर्शदाता श्री मोहन रोकड़े, श्री तीरथ सिंह देवड़ा, श्री नेपाल पवार, श्री मोहन मालवीय, सरपंच प्रतिनिधि श्री किशोर काजले, सचिव श्री अनोखी लाल बामने के साथ ग्रामीणजन उपस्थित थे।