ताज़ा ख़बरें

जनसुनवाई में आये आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करें- कलेक्टर श्री गुप्ता

जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं दिए अधिकारियों को निराकरण के निर्देश- कलेक्टर श्री गुप्ता

जनसुनवाई में आये आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करें- कलेक्टर श्री गुप्ता
जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं दिए अधिकारियों को निराकरण के निर्देश- कलेक्टर श्री गुप्ता
खण्डवा –
शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई में आये नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर.बड़ोले, श्री अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

जनसुनवाई में आवेदक शांतिलाल मीणा ने आवेदन कर कहा कि ग्राम डाबरी में मंदिर के लिए छत एवं चबूतरा बनाने की स्वीकृति विधायक निधी से मिली थी परंतु सचिव और सरपंच द्वारा मंदिर निर्माण सुचारू रूप से नहीं करने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनपद सीइओ बलड़ी को जांच करने के निर्देश दिए। आवेदिका सोनाली प्रजापति ने अपनी बेटी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। आवेदिका सोनीबाई निवासी ग्राम चमाटी ने उनके पति की गंभीर बीमारी से मृत्यु होने के उपरांत आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने श्रम अधिकरी को तत्काल कार्यवाही कर पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में आवेदक प्रकाशचंद निवासी पंधाना ने बताया कि उनकी भूमि पर पंधाना के अन्य लोगो द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है, उन्होंने निर्माण कार्य को रूकवाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने तहसीलदार पंधाना को जांच कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदक अखिलेश सिंह तोमर निवासी ग्राम नरलाय, खंडवा ने उनकी भूमि पर से कब्जा हटाये जाने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने नायब तहसीलदार, ओंकारेश्वर को विधिवत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह एक अन्य आवेदक गोविन्द चौतन्य जी ने उनका नाम बी.पी.एल. सूची में जोड़ने की माँग की,  जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने सम्बंधित तहसीलदार को विधिवत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!