ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर नेहा मारव्या ने किया डिंडोरी नगर की कालोनियों का निरीक्षण व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश

कलेक्टर नेहा मारव्या ने किया डिंडोरी नगर की कालोनियों का निरीक्षण व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने किया डिंडौरी नगर की कॉलोनियों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश
डिंडौरी : 09 मई, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज डिंडौरी नगर की विभिन्न कॉलोनियों का निरीक्षण कर वहां की मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया। जिसमें उन्होंने खनूजा कॉलोनी, राम स्नेही धाम, मृदु किशोर कॉलोनी, राजुल बिलैया नगर सहित अन्य कॉलोनियों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, नालियों की स्थिति और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं की गहनता से समीक्षा की। इस निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के अधिकारी, इंजीनियर और अन्य संबंधित स्टाफ भी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर पेयजल आपूर्ति या विद्युत व्यवस्था में समस्या है, वहां तत्काल सुधार कार्य शुरू किए जाएं। साथ ही, नालियों की नियमित सफाई और कॉलोनियों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने स्पष्ट किया कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनी गईं और समाधान हेतु संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!