ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

डिंडोरी नगर में नर्मदा घाटों सौंदर्यीकरण होगा प्रदूषित नलों पर लगेगा अंकुश शमशान घाट भी होगा सुव्यस्थित कलेक्टर नेहा मारव्या

डिंडोरी नगर में नर्मदा घाटों सौंदर्यीकरण होगा प्रदूषित नलों पर लगेगा अंकुश शमशान घाट भी होगा सुव्यस्थित कलेक्टर नेहा मारव्या

डिंडौरी नगर में नर्मदा घाटों का सौंदर्यीकरण होगा, प्रदूषित नालों पर लगेगा अंकुश, श्मशान घाट भी होगा सुव्यवस्थित : कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में नर्मदा घाट के सौंदर्यीकरण और नगर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित
डिंडौरी : 09 मई, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज नर्मदा घाट के सौंदर्यीकरण और नगर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत डिंडौरी में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मां नर्मदा मंदिर परिसर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में नगर के उन नालों पर चिंता जताई गई जो सीधे नर्मदा नदी में मिलकर प्रदूषण फैला रहे हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इन नालों के प्रदूषण को रोकने के लिए शीघ्र ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि नर्मदा नदी में गंदा पानी न मिल सके। बैठक में डिंडौरी विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, श्री अवधराज बिलैया, पार्षद श्री रीतेश जैन, श्रीमती रूपाली जैन, श्री रजनीश राय, श्री महेन्द्र दाहिया, श्री भागीरथ उरैती, श्रीमती स्मिता बर्मन, श्री मुम्मु पाठक, श्री सुशील दुबे, सीएमओ, प्रभारी तहसीलदार डिंडौरी सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मॉ नर्मदा समिति के सदस्य और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में यह भी तय हुआ कि नर्मदा नदी में गहरीकरण का कार्य कराया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए डिंडौरी विधायक द्वारा विधायक निधि से 11 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। गहरीकरण से निकले मलबे को हटाने की जिम्मेदारी तहसीलदार एवं नगर परिषद के अधिकारियों को सौंपी गई है।
श्मशान घाट को सुव्यवस्थित करने और साफ-सफाई बनाए रखने के लिए नगर परिषद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। घाटों और श्मशान स्थल पर किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलने पाए, इसके लिए स्थायी और प्रभावी व्यवस्था की जाएगी।
परिक्रमावासियों और श्रद्धालु यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए धर्मशाला, रैन बसेरा आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने स्पष्ट किया कि नर्मदा घाट और नगर की साफ-सफाई, सुंदरता और श्रद्धालुओं की सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में पारदर्शिता और त्वरित क्रियान्वयन पर बल दिया गया। बैठक के पश्चात उन्होंने सभी के साथ नर्मदा घाटों का मुयाअना भी किया।

कलेक्टर ने किया सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण, गुणवत्ता और समयबद्धता पर दिया जोर
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने नगर परिषद डिंडौरी में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता तथा तकनीकी मानकों की विस्तार से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न आने दी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि परियोजना निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण हो, जिससे नगर में जल प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके और नर्मदा नदी को स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नगर की एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जो पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मौके पर मौजूद इंजीनियरों से तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के अधिकारी, इंजीनियर और अन्य संबंधित स्टाफ भी मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!