
चने के आकार के ओले गिरे
बारिश से उमस भरी गर्मी भभकी
🎇 त्रिलोक न्यूज चैनल
इंदौर में बारिश के साथ चने के आकार के छोटे छोटे ओले गिरे। मामूली सी बारिश ने बढ़ाई उमस और गरमी। सुबह से बादल मंडरा रहे आसमान पर। शाम को बरस ही पड़े। दोपहर में भी कई इलाके में वारिश होने की जानकारी मिली है।