
*आज कई लोगों की नींद उड़ने वाली है…’, पीएम मोदी का केरल में बड़ा बयान, शशि थरूर भी थे मौजूद*
केरल में पीएम मोदी ने विझिनजाम पोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान केरल के सीएम पिनाराई विजयन और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर भी मौजूद थे. यहां पीएम मोदी ने कहा कि आज के कार्यक्रम से कई लोगों की नींद उड़ने वाली है. उनका इशारा किस तरफ़ था ये तो पीएम ही जानें लेकिन संदेश जहां जाना था वो चला गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ‘विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट’ राष्ट्र को समर्पित किया. इस अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री का ये कार्यक्रम वैसे तो सरकारी योजनाओं को लेकर था लेकिन उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय सांसद शशि थरूर की अपनी पार्टी से नाराज़गी को लेकर इशारों में ही जो बातें कहीं उसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पीएम मोदी का इंडिया गठबंधन पर तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनारई पिजयन की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि ‘मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि आप INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ, पिलर हैं, शशि थरूर भी यहां बैठे हैं. आज का यह कार्यक्रम कई लोगों की नींद उड़ाने वाला है. जहां मैसेज जाना था चला गया.’
केरल सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना को अडानी पोर्ट्स ने PPP के तहत डेवलप किया
तिरुवनंतपुरम में 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ‘विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट’ जो कि केरल सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है, इसे अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित किया गया है.
विझिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह गहरे पानी वाला बहुउद्देशीय बंदरगाह है
विझिनजाम बंदरगाह का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “एक तरफ विशाल समुद्र है, जिसमें अनेक अवसर हैं और दूसरी तरफ प्रकृति की सुंदरता है, इन दोनों के बीच यह ‘विझिंजम अंतर्राष्ट्रीय गहरे पानी वाला बहुउद्देशीय बंदरगाह’ है, जो नए युग के विकास का प्रतीक है. इस बंदरगाह का निर्माण 8,800 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और निकट भविष्य में इसके ट्रांसशिपमेंट हब की क्षमता तीन गुनी हो जाएगी. इसे बड़े मालवाहक जहाजों को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा करता है. अब तक, भारत की 75% ट्रांसशिपमेंट गतिविधियां विदेशी बंदरगाहों पर संचालित की जाती थीं, जिसके परिणामस्वरूप देश को राजस्व का बड़ा नुकसान होता था. हालांकि, यह बदलने वाला है. पहले विदेशों में खर्च किए जाने वाले धन को अब घरेलू विकास में लगाया जाएगा, जिससे विझिनजाम और केरल के लोगों के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा होंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि देश की संपत्ति सीधे अपने नागरिकों को लाभान्वित करे.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि गुलामी से पहले हमारे भारत ने हजारों वर्ष की समृद्धि देखी है. एक समय वैश्विक जीडीपी में मेजर शेयर भारत का हुआ करता था. उसमें केरल का बड़ा योगदान था. उस समय भारत को अन्य देशों से अलग करने वाली बात थी, इसकी प्रभावशाली समुद्री क्षमताएं और इसके बंदरगाह शहरों में संपन्न आर्थिक गतिविधियां. केरल ने इस सफलता में विशेष भूमिका निभाई. भारत सरकार ने, राज्य सरकार के सहयोग से सागरमाला परियोजना के तहत पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया है. पोर्ट कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया है. पीएम-गतिशक्ति के तहत जलमार्गों, रेलवे, राजमार्गों और वायुमार्गों की अंतर-कनेक्टिविटी को तेज गति से बेहतर बनाया जा रहा है.
पीएम ने आगे कहा कि बंदरगाह अर्थव्यवस्था की पूरी क्षमता का एहसास तब होता है, जब बुनियादी ढांचे के विकास और व्यापार करने में आसानी को प्राथमिकता दी जाती है और बढ़ावा दिया जाता है. पिछले एक दशक में, यह दृष्टिकोण सरकार की बंदरगाह और जलमार्ग नीतियों की आधारशिला रहा है. औद्योगिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने और राज्य के समग्र विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है.