
खंडवा में दो दिन के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव1 मई को खंडवा के हरसूद तो 2 मई को ओंकारेश्वर आयेंगे सीएम,
आज दोपहर 1:30 हरसूद में जनजातीय एवं वन समिति सम्मेलन में मुख्यमंत्री शामिल होंगे, लाभांश के साथ 1200 आदिवासी बुजुर्गों को वितरित करेंगे टॉर्च युक्त छड़ी,
हरसूद में 100 बेड के अस्पताल व कई विकास कार्य का करेंगे लोकार्पण,
2 मई को खंडवा के ओंकारेश्वर एकात्म धाम,आचार्य आदिगुरु शंकरचार्य प्रकटोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम
खंडवा।। प्रदेश को विकास के माध्यम से विकसित करने के उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव प्रदेश में लगातार दौरा कर विकास कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन के साथ लोकार्पण भी कर रहे हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 1और 2 मई को खंडवा जिले के दौरे पर रहेंगे। 1 मई को दोपहर 1:15 पर जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह की खंडवा जिले हरसूद विधानसभा में आयोजत जनजाति एवं वन समिति सम्मेलन में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। कार्यक्रम में सीएम श्री यादव एवं मंत्री एवं क्षेत्र के विधायक कुंवर विजय शाह तेंदूपत्ता का लाभांश और 1200 आदिवासी बुजुर्गों को टार्च वाली छड़ी वितरित करेंगे । जो छड़ी दी जायेगी वह मल्टीपरपज छड़ी है। छड़ी सायरन बजेगा अंधेरे में टॉर्च का काम करेगी एफएम से संगीत सुनने के साथ ही फोल्ड कर बैंग में भी रख सकेंगे । इसका वितरण कैबिनेट मंत्री विजय शाह निजी खर्च से करेंगे। वही कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है , इसमें खंडवा बैतूल हरदा और बुरहानपुर की वन समितियां शामिल होंगी ।सीएम हरसूद दौरे के दौरान हरसूद में 100 बेड के अस्पताल का लोकार्पण के साथ ही अन्य विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रॉपर ढाई बजे चरखेड़ा तितली पार्क पहुंचेंगे वहां से 3:30 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे।
इसके अलावा 2 मई को मुख्यमंत्री डॉ, मोहन यादव ओंकारेश्वर आयेंगे मुख्यमंत्री यह एकात्म धाम, आचार्य शंकर प्रकटोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस तरह मुख्यमंत्री 1से 2 मई को खंडवा जिले के दौरे पर रहेंगे।