ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

आज शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

जल जीवन मिशन और नल-जल योजनाओं की प्रगति की हुई गहन समीक्षा

डिंडौरी : 26 अप्रैल, 2025

  1.         लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके की अध्यक्षता में आज शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गय। बैठक में सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, जिलाध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, अध्यक्ष जनपद पंचायत मेंहदवानी श्री रामप्रसाद तेकाम, जनपद पचांयत अध्यक्ष बजाग श्रीमती फूलकली, जनपद पचांयत अध्यक्ष डिंडौरी श्रीमती आशा सिंह, जनपद पचांयत करंजिया श्रीमती गीता, जनपद पचांयत समनापुर श्रीमती पार्वती, मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित प्रबंध संचालक श्री के व्ही एस चौधरी, कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री इमाम उल्ला खान एवं जलजीवन मिशन के अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में मंत्री श्रीमती उइके ने लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से नल-जल योजनाओं की स्वीकृति की स्थिति, जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की अद्यतन प्रगति तथा “हर घर जल“ के लक्ष्य एवं अब तक की उपलब्धियों का अवलोकन किया।

मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने जल जीवन मिशन के तहत घोषित और प्रमाणीकरण प्राप्त ग्रामों की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की और निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में अभी प्रमाणीकरण शेष है, वहां शीघ्र कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने पुनरीक्षित योजनाओं के क्रियान्वयन, कार्यात्मक परीक्षणों की गुणवत्ता, रोड रेस्टोरेशन कार्यों की स्थिति के त्वरित निराकरण पर भी बल दिया।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने जल आपूर्ति से संबंधित विभिन्न समस्याओं, परियोजनाओं की प्रगति और समाधान की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रस्तुत की। मंत्री श्रीमती उइके ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए ताकि ग्रामीण जनता को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2021 से जो ठेकेदार समय सीमा के अन्दर अपना कार्य पूर्ण नहीं किए जा सके हैं उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए और उनका भुगतान न किया जाए। विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने ग्राम आनाखेडा, सारंगपुर पडरिया, सारसताल में पानी की समस्या रखी। जिसपर मंत्री श्रीमती उइके ने त्वरित कार्यवाही करते संबंधित अधिकारियों को दो दिवस के अन्दर पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और लापरवाही करने वाले अधिकारियों के पर कार्यवाही की जाएगी। मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मनरेगा योजना से कई बडे-बडे कार्य किए जा सकते हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो सकते हैं। मंत्री श्रीमती उइके ने बैठक के दौरान पीएचई एवं जल जीवन मिशन में कार्यरत इंजीनियर, एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों को अपनी पदस्थापना स्थान पर रहकर कार्यों में प्रगति लाएं। लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।

शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने बैठक के अंत में मंत्री श्रीमती उइके एवं अन्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मैं जब अपने विधासभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाता हूं तो गांव के लोग एक या दो छोटी मोटी समस्याओं को लेकर आते हैं। पिछले वर्षों की तुलना में आज ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याएं कम हुईं हैं, इससे प्रतीत होता है कि शासन की योजनाएं धरातल पर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि लग्न के साथ ग्रामीण लोगों की समस्याएं निरंतर कम करने का प्रयास किए जा रहे हैं।

सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने भी क्षेत्रीय जल आपूर्ति से जुड़ी जमीनी समस्याओं पर अपने सुझाव रखे और अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दे उठाए, जिन पर मंत्री श्रीमती उइके ने समाधान हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश दिए गए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!