ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

डिंडोरी:रविवार की शाम कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह जिला अस्पताल पहुंची और एक साल से बंद पड़े डी फ्रिजर की जानकारी

जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंची कलेक्टर:खड़े रहकर डी फ्रिजर का कराया कनेक्शन, ठेकेदार और अधिकारियों को किया तलब

डिंडोरी:रविवार की शाम कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह जिला अस्पताल पहुंची और एक साल से बंद पड़े डी फ्रिजर की जानकार ली।कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को तलब कर तत्काल कनेक्शन करवाया ,और निर्माण एजेंसी के अधिकारी और ठेकेदार को बुलाया है।

 

बिजली सब स्टेशन का काम एक साल से चालू,एक साल से बंद पड़े डी फ्रिजर

जिला अस्पताल के प्रबंधक योगेन्द्र ने बताया कि जिला अस्पताल में बिजली का लोड अधिक है ।इसलिए एक साल पहले लोक निर्माण विभाग सब स्टेशन बनाने का काम कर रही है।आधे से ज्यादा काम हो चुका है।पहले डी फ्रिजर चालू थे।सब स्टेशन निर्माण के दौरान उन्हें शिफ्ट किया गया है तब से दोनों डी फ्रिजर बंद पड़े है।ठेकेदार ग्वालियर का है।

 

जैसे ही कलेक्टर श्रीमती नेहा जी को पता चला कि डीप फ्रीजर बंद पड़ा हुआ है।

मैडम ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए खुद जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपने सामने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर एवं विद्युत विभाग के अधिकारी अधिकारी कर्मचारी मिस्त्री ने अपनी हुनर के साथ कनेक्शन तुरंत लगाकर फ्रीजर चालू कर दिया। कलेक्टर युवा होने के नात। हर कार्य मौके पर ही पूर्ण करने का प्रयास रहता है की जिले की हर समस्या का तुरंत निराकरण हो सके।

 

इसी प्रकार इस वर्ष पानी की समस्या का निराकरण तुरंत संबंधित अधिकारियों को देकर निराकरण किया। चक्का जाम की स्थिति ना बने सके।

 

वर्तमान में जिले के हर ग्राम पंचायत में लगभग लगभग पानी पहुंच रहा है थोड़ी-थोड़ी कर्मियों को होने पर उसे भी पूर्ण करने का प्रयास संबंधित विभाग के द्वारा किया जा रहा है।

ताकि आम जनता को किसी प्रकार की समस्या ना हो सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!