भोपालमध्यप्रदेश

रासायनिक औद्योगिक दुर्घटना बचाव व आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने पर मॉक अभ्यास का आयोजन हुआ

अभ्यास के दौरान आम लोगों से अफवाहों से सावधान रहने की अपील

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के संयुक्त तत्वाधान में, 17 अप्रैल 2025 को प्रातः 9:30 से दोपहर 1:30 बजे तक सेंट्रल पॉवर रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने ,रासायनिक औद्योगिक आपदा पर मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया। यह अभ्यास आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। यह केवल एक प्रशिक्षण प्रक्रिया थी ।इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जिले के आम नागरिकों से अपील की गई थी । कि यह मॉकड्रिल अभ्यास मात्र है। इसलिए आमजन को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है और न ही किसी भी तरह की दहशत जैसी स्थिति है। अभ्यास के दौरान शांति बनाए रखें, किसी भी प्रकार की घबराहट से बचें, मॉक अभ्यास क्षेत्र में प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, अफवाहों से बचें और दूसरों को सही जानकारी प्रदान करें। यदि ।इस तरह के अभ्यास जिले को अपनी आपदा प्रबंधन की तैयारियों का आकलन करने और सुधार के तरीके खोजने में मदद करेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!