
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
तय समय में गुणवत्ता के साथ डामरीकरण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
स्थानीय रहवासियों ने संवाद के दौरान महापौर को दिया धन्यवाद कहा:इमलिया चौराहे से नारायण शाह गेट तक आवागमन होगा सुगम
कटनी – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा नगरीय निकायों की आंतरिक सड़कों का सुदृढ़ीकरण कर नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के बजट से सड़कों के रख-रखाव के लिए कायाकल्प अभियान शुरू कर नगरीय निकायों को राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
कायाकल्प अभियान के तहत नगर निगम कटनी सीमांतर्गत सड़कों के रख रखाव हेतु विभिन्न कार्य कराए जा रहे रहे है। जिसके तहत इमलिया रोड से बाबा नारायण शाह गेट तक 89 लाख रुपए की लागत से दो हिस्सों में निर्मित होने वाली लगभग 2.3.किलोमीटर सड़क डामरीकरण कार्य का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने शनिवार को विश्राम बाबा वार्ड के कुम्हार मोहल्ला पहुंचकर निरीक्षण किया।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी ,पार्षद ईश्वर बहरानी सहित स्थानीय नागरिकों की विशेष मौजूदगी रही।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा पैदल चलकर कुम्हार मोहल्ला में कराए जा रहे डामरीकरण कार्य का जायजा लिया जाकर निर्माण कार्य के दौरान जल भराव की समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती सूरी ने स्थल पर उपस्थित क्षेत्रीय उपयंत्री एवं निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय रहवासियों में हर्ष व्याप्त
डामरीकरण कार्य का जायजा लेने पहुंची महापौर श्रीमती सूरी ने स्थानीय रहवासियों से संवाद किया और उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान रहवासियों में सड़क की सौगात मिलने की खुशी स्पष्ट झलक रही थी। संवाद के दौरान किरण प्रजापति, रूपा प्रजापति एवं मदन लाल कोरी द्वारा महापौर को सड़क निर्माण हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।
सुगम होगा आवागमन
महापौर श्रीमती सूरी ने बताया कि कायाकल्प अभियान के तहत मंगल नगर वैकल्पिक मार्ग के निर्माण होने से नागरिकों को बड़ी राहत मिली थी। वही अब इमलिया रोड से बाबा नारायण शाह गेट तक सड़क निर्माण हो जाने से नागरिकों का आवागमन सुलभ होगा। वर्तमान में यह रोड लगभग 1.7 किलोमीटर की बनकर तैयार भी हो चुकी है।
किया धन्यवाद ज्ञापित
कायाकल्प योजना के तहत इस वृहद सड़क निर्माण हेतु महापौर श्रीमती सूरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , क्षेत्रीय सांसद श्री वी.डी शर्मा नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा भाजपा संगठन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है,जिनके द्वारा विकास के लक्ष्य को निरंतर गति प्रदान की जा रही है।