
चालू वर्षा सत्र में जिले में 84.7 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड
बीते 24 घंटे में 11 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई
चालू वर्ष सत्र 01 जून से 25 जून 2025 तक खरगोन जिले में 85 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 79.52 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 825 मीटर है।
खरगोन- त्रिलोक न्यूज़ – कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जून को प्रातः 8ः00 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान खरगोन तहसील में 00 मिली मीटर, गोगांव में 00 मिली मीटर, सेगांव में 00 मिलीमीटर, भगवानपुरा में 00 मिलीमीटर, भीकनगांव में 00 मिलीमीटर, झिरन्या में 05 मिलीमीटर तथा बड़वाह में 07 मिलीमीटर, सनावद में 07 मिलीमीटर, महेश्वर में 09 मिलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 09 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटे में खरगोन जिले में 03.70 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।
चालू वर्ष सत्र में 01 जून से 25 जून 2025 तक खरगोन तहसील में 97 मिलीमीटर, गोगावां में 82 मिलीमीटर, सेगांव में 75 मिलीमीटर, भगवानपुरा में 104 मिलीमीटर, भीकनगांव में 57 मिलीमीटर, झिरन्या में 76 मिलीमीटर, बड़वाह में 126 मिलीमीटर, सनावद में 92 मिलीमीटर, महेश्वर में 104 मिलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 34 मीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार चालू वर्ष सत्र में खरगोन जिले में 84.70 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।