
कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट
कोरबा/कटघोरा:_ग्राम पंचायत जवाली के सार्वजनिक बजरंगबली समिति जवाली खोलार नदिया के ऊपर स्थित वीर बजरंगबली जी के मंदिर में उनके श्रद्धालु भक्त जनों की सहयोग से बड़े धूमधाम से मनाया गया उक्त कार्यक्रम के व्यापक रूप से सफलता हेतु एक सप्ताह पूर्व से मंदिर का रंग रोगन का कार्य एवं आसपास की सफाई का कार्य किया गया। मंदिर निर्माण के द्वितीय वर्ष इस आयोजन के लिए दृढ़ संकल्पी देव प्रसाद द्विवेदी जी का पूरा परिवार पिछले वर्ष दुर्घटना से बचे श्री रामाठाकुर के सहयोग को ध्यान में रखते हुए इस धर्म आध्यात्मिक के कार्य का नींव रखा गया।
बजरंगी दल झांकी द्वारा ग्राम के सभी मंदिरों में की गई पूजा अर्चना ग्राम में स्थित ठाकुर देव मंदिर ,ग्राम के बारदेवली में, सरकारी कुआं के पास स्थित हनुमान चबूतरा ,बाबा मोहल्ला ,ग्राम के सबसे पुराना मंदिर 1984 से स्थापित जीर्णोद्वार रंग रोगन देखरेख करने वाले पोरे भैया- बाबा सूर्यवंशी के परिवार के सहयोग के साथ पूजा अर्चना हनुमान चालीसा पाठ किया गया, शिव शक्ति क्लॉथ रेडीमेड स्टोर के निवास स्थल में बना हनुमान जी के मंदिर में पूजा पाठ चालीसा पाठ निरंतर अभ्यासी बाल बजरंगी का रूप धरने वाले नील राज प्रजापति द्वारा किया गया। झांकी दल द्वारा अपने धर्म के अनुरूप जोड़कर कार्य करने प्रेरित किया गया ग्राम के श्रद्धालु भक्त जनों व समस्तग्रामवासियों को इस भक्तिमय आयोजन से जुड़ने का न्यौता देते हुए वीर बजरंगबली जी के मंदिर पहुंचने का आग्रह किया गया।
सुबह 10:00 बजे से पूजा अर्चना सामूहिक आरती का कार्य लखेश्वर महाराज की दिशा निर्देश में किया गया भोलू बईगा का साउंड सर्विस के माध्यम से कट की डबरी के गणेश कंवर नदिया पार के ब ई गा पवन सचिव बलराम गुरूजी सुकालू साहू दीपक पटेल आदि के सहयोग से सामूहिक चालीसा पाठ किया गया । सस्वर सुंदरकांड पाठ महाराज और साहू गुरु जी के द्वारा किया गया प्रसाद वितरण महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा जो एक रंग की साड़ियों में सजी मातृ शक्तियों के द्वारा सुबह से प्रसाद बनाने एवं वितरण मे अहम भूमिका निभाई युवा कार्यकर्ताओं में नीलम कुमार हर्ष रितेश देवनारायण पुरुषोत्तम गौतम शोभाराम केवट परिवार का प्रशंसनीय सहयोग रहा। उपस्थित सर्व समाज के प्रमुखों का जय श्री राम की पट्टी से सम्मान किया गया जिसमें गुड्डा राम कुंभकार पूर्व सरपंच वीरेंद्र पाल सिंह हरीश द्विवेदी रामाधार सिंह मुलेंद्र केवट नितिन हार्डवेयर तीरथ कुंभकार अंकित अग्रवाल जोगिंदर यादव जी गोलू साहू बलराम गुरुजी डॉक्टर बघेल जी डोलेश्वरी बघेल शिक्षिका, देवचरण साहू जी लाखन सिंह ठाकुर मंगल सिंह कंवर मंगल भवन सिंघाली द्वारिका प्रसाद तिलक राज आशीष अग्रवाल वीरेंद्र नामदेव चंपाल सिंह गौंटिया विजयपुर मनोज महिपाल रोहित साहू हरीश अग्रवाल हरदी बाजार गिरधारी साहू भोग सिंह भारत पटेल राजकुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।