10 मई को जिला एवं तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन
📝 खरगोन ब्यूरो रिपोर्ट अनिल बिलवे: –
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में 10 मई 2025 (शनिवार) कोे जिला न्यायालय मण्डलेश्वर एवं तहसील न्यायालय बड़वाह, सनावद, भीकनगांव, खरगोन, कसरावद एवं महेश्वर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर सुश्री प्रीति जैन ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल, वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति मामले, वैवाहिक मामले, चेक अनादरण, श्रम विवाद, विद्युत से संबंधित प्रकरणों का आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत में बैंक ऋण वसूली, बीएसएनएल के बकाया वसूली, नगर पालिका, परिवार परामर्श केन्द्र से संबंधित प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण किया जाएगा। जिसमें संबंधित विभाग द्वारा नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। नेशनल लोक अदालत 10 मई 2025 के संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा पप्राधिकरण सुश्री प्रीति जैन की ओर से समस्त अधिवक्तागण, अधिकारियों, पक्षकारों एवं आमजन को आह्वान किया गया है कि वे विगत लोक अदालतों की भाॅति इस नेशनल लोक अदालत में भी अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराकर लोक अदालत को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान एवं अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।