
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कटनी आगमन एवं पूर्व आई.ए.एस. कलेक्टर रहे डॉ. बी.एस.निरंजन का सपत्निक कटनी आगमन पर दादू भाई पटेल हाउस नदीपार कटनी तथा अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज के जिला अध्यक्ष सुभाष पटेल के निवास कैलवाराकलॉ में भव्य स्वागत हुआ तथा आप कई जगह का भ्रमण किया एवं अनेकों कार्यक्रमों में भाग लिया तथा भ्रमण के समय बड़ेरा चारो युगों का मंदिर में सपत्निक दर्शन लाभ प्राप्त किया दादू भाई पटेल हाउस नदीपार कटनी में सभा आयोजित हुई जिसमें आपने सैकड़ों स्वाजातीय बन्धुओं को सम्बोधित किया तथा समाज में शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास के लिये कई सुझाव दिये स्वाजातीय बन्धुओं में प्रमुख रूप से विजय पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश महासचिव, रंगलाल पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष सुभाष पटेल, जिला अध्यक्ष हरशरण पटेल वरि.समाजसेवी, ऋषीराम पटेल, डॉ. आनंद पटेल, दादूराम पटेल-जिला महामंत्री हरिहर पटेल, रामकृष्ण पटेल, नरेश पटेल, संतोष पटेल टिकरवारा संतराम पटेल, रविन्द्र पटेल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष, जय कुमार पटेल कोषाध्यक्ष, प्रकाश पटेल विनोद पटेल संतोष पटेल नदीपार, श्रीमति निरंजन पटेल, रामकली पटेल पूर्व सरपंच बड़ेरा, माया पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य आदि स्वजातीय बन्धुओं की सैकड़ों में उपस्थिति रहीं।