
खण्डवा//पुनासा नगर में प्रभु राम जन्मोत्सव व श्री हनुमान प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा विशाल भगवा वाहन यात्रा निकाली गई जिसमें बजरंग दल के प्रत्येक खंड के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
कालशन माता सभागृह में सभी कार्यकर्ताओ को बजरंग दल के विभाग संयोजक आदित्य मेहता और स्वदेशी सनातन संघ के राष्ट्रीय संयोजक संत स्वामी श्री 1008 रामेश्वरानंद महराज,उपस्थित नौजवानों को संबोधित कर उनको भगवान श्री हनुमान के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान हनुमान लाखों लाखों युवाओं के आराध्य हैं और युवाओं को उनके ज्ञान और शील की ऊर्जा लेकर देश समाज के कार्य में लगना चाहिए । कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री लखन चौहान, जिला सह मंत्री सुनील पवार,अरुण वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु नामदेव, प्रखंड मंत्री यतेंद्र कानोगे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए | तत्पश्चात कालशन माता मंदिर से यात्रा प्रारंभ कर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भगवा यात्रा दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में समापन किया गया।