
मुनिश्री एवं माताजी के ससंघ सानिध्य में महावीर जयंती पर निकलेगी श्री जी की विशाल रथ यात्रा आज,
*भगवान महावीर के जीयो और जीने दो के सिद्धांत में सबका सुख निहित है,
विश्व व्यापी णमोकार मंत्र के जाप मे मुनि श्री एवं माता जी के ससंघ सानिध्य में खंडवा भी हुआ शामिल
खंडवा ।। भगवान महावीर स्वामी का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव हम सभी आज 10 अप्रैल मनाने जा रहे हैं, उन्होंने जगत को जियो और जीने दो का दिव्य सन्देश दिया जिसमें सभी का सुख निहित है, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि साधु संत हमें प्रवचन के माध्यम से परमात्मा के दर्शन कराते हे, हमने परमात्मा को तो नहीं देखा लेकिन साधु संत के रूप में साक्षात हमारे सामने विराजमान मुनि संघ परमात्मा का ही रूप है, नवकार नगर में आयोजित प्रवचन माला में मुनि प्रणेय सागर जी महाराज ने कहा आज दुनिया युद्ध के कगार पर खड़ी हैं हथियारों की होड़ लगी है लोग एक दूसरे के दुश्मन वनने को तैयार बैठे हैं कभी भाषा कभी धर्म जाति के नाम पर लड़ने मरने को तैयार हैं तव इस दुनिया को भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों की अधिक आवश्यकता प्रतीत होती है, हम सभी मिलकर भगवान महावीर के पद चिन्हो पर चलकर अपने जीवन का कल्याण करे, सुनील जैन ने बताया कि दादाजी की नगरी खंडवा में जैन मुनि तरुण सागरजी श्वेतांबर मुनि कमल मुनी जी म.सा का वर्षो पूर्व आगमन हुआ था और उन्होंने एक ही मंच से सभी समुदाय को एक संकल्प दिलवाया था उन्होंने कहा था कि हमारी पूजा पद्धति भले ही अलग हो लेकिन हम सब महावीर की संतान है और भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव सामूहिक रूप से मिलकर मनाएं गुरुओं की वाणी को सकल जैन समाज ने स्वीकार किया और वर्षों से खंडवा में समाज द्वारा महावीर जयंती महोत्सव का पर्व सामूहिक रूप से एक साथ मिलकर मनाया जा रहा है महावीर जयंती महोत्सव के पूर्व 9 अप्रैल को प्रातः काल की वेला में दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी णमोकार महामंत्र जप आराधना समारोह में शामिल हुए सभी ने जगत कल्याण की कामना से आठ बजे से णमोकार महामंत्र आराधना की इस अनुष्ठान में करोड़ों की संख्या में जैन भक्तों ने णमोकार मंत्र का जाप किया, खंडवा में नवकार नगर में 9 तारीख को णमोकार मंत्र का जाप मुनि श्री प्रणेय सागर जी एवं आर्यिका विदुषी श्री माताजी के ससंघ सानिध्य में श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित हुआ, णमोकार मंत्र में सारी शक्तियां विराजमान है जो हमारे जीवन का कल्याण करती है, मुनि सेवा समिति के प्रचार मंत्री सुनील जैन प्रेमांशु चौधरी ने बताया कि 10 अप्रैल गुरुवार को महावीर जयंती के अवसर पर सराफा जैन मंदिर से प्रातः काल 6:00 बजे प्रभात फेरी एवं प्रातः 8:00 बजे सराफा जैन मंदिर से भगवान श्री महावीर की विशाल रथ यात्रा निकलेगी जो रामगंज बुधवारा, केवल राम पेट्रोल पंप, बॉम्बे बाजार होते हुए घंटाघर महावीर कीर्ति स्तंभ पहुंचेगी जहां अतिथियों द्वारा केसरिया ध्वज फहराया जाएगा, रथ यात्रा घंटाघर से बजरंग चौक से महावीर जैन मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान महावीर की आरती की जाएगी, यात्रा श्वेतांबर नमिनाथ जैन मंदिर होते हुए घंटाघर से सराफा मंदिर पहुंचेगी जहां मुनि श्री प्रणेय सागर एवं विदुषी श्री माताजी के प्रवचन के साथ भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक एवं शांति धारा होगी, रथ यात्रा में समाज जनों के साथ खंडवा महापौर अमृता अमर यादव एवं विधायक कंचन मुकेश तनवे उपस्थित रहेंगी,
प्रेमांशु चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जैन सोशल ग्रुप द्वारा रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए दूध ठंडाई के साथ वात्सल्य भोज का आयोजन भी रखा गया है, सराफा पार्श्वनाथ जैन मंदिर के साथ ही बजरंग चौक स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में आकर्षक झांकी के साथ सुंदर बालक महावीर का पालना भी सजाया गया है, समाज के सभी अध्यक्ष वीरेंद्र जैन भटयांण,दिलीप पहाड़िया अभय जैन चोपड़ा, पंकज छाबड़ा, विजय सेठी, मनसुख भंडारी, हिरेंद्र जैन, नवनीत बोथरा विजय जैन सुनील जैन, प्रेमांशु जैन चौधरी ने सभी सामाजिक बंधुओ से महावीर जयंती पर आयोजित विशाल रथ यात्रा के साथ कार्यक्रमों में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।