खरगोनमध्यप्रदेश

कलेक्टर ने की टीएल बैठक में समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा

खरगोन ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा

 

  खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…  📝📝

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में 07 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी तहसीलदार एवं नगरीय निकायों के सीएमओ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।

 

जितने दिन तक शिकायत अटेंड नहीं की, उतने दिन का कटेगा वेतन

 

 बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का गंभीरता के साथ समय सीमा में तत्परता से निराकरण किया जाये। पिछले एक सप्ताह में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है । एक सप्ताह में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में अच्छी ग्रेडिंग नहीं लाने पर जिम्मेदार अधिकारी एवं उसके सहयोगी आपरेटर पर भी कार्यवाही की जायेगी। सभी अधिकारियों को 50 दिनों से अधिक की लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देकर निराकरण करने के निर्देश दिये गये। सीएम हल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में डी ग्रेड में रहने एवं संतुष्टि के साथ कम शिकायतों को बंद कराने के लिए सनावद नगर पालिका के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। अधिकारियों द्वारा शिकायतों को अटेंड नहीं करने पर जितने दिन तक शिकायत अटेंड नहीं की जाएगी, उतने दिन का वेतन काटने की चेतावनी दी गई।

 

संजीवनी क्लिनिक एक सप्ताह में प्रारंभ करने के निर्देश

 

 बैठक में जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके क्षेत्र में स्वीकृत संजीवनी क्लिनिक को शीघ्र स्वास्थ्य विभाग को हस्तातंरित कर दें। खरगोन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर की संजीवनी क्लिनिक को एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ करने कहा गया।

 

अगले सप्ताह से कुंदा नदी की गाद निकालने विभागों का अमला करेगा श्रमदान

 

 जल गंगा संवर्धन अभियान की चर्चा करते हुए कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कुंदा नदी की गाद निकालने का कार्य अगले सप्ताह से प्रारंभ करने एवं इसमें सभी विभागों के अमले से श्रमदान कराने कहा गया। गाद निकालने के कार्य के लिए कार्य योजना तैयार करने कहा गया। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र के कम से कम 05 कार्यों को चिन्हित कर कार्य प्रारंभ करने के पहले की फोटोग्राफ एवं 30 जून के बाद जल संरक्षण का कार्य करने के बाद के फोटोग्राफ तैयार रखें। जिससे इस अभियान के प्रारंभ होने के पहले की स्थिति एवं अभियान के बाद की स्थिति में हुए बदलाव को दिखाया जा सकेगा।

 

09 अप्रैल को प्रभारी मंत्री श्री सारंग का जिले में होगा आगमन

 

 बैठक में बताया गया कि आगामी 09 अप्रैल को प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग का खरगोन आगमन होना है। इस दौरान उनके द्वारा जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया जाएगा तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पूर्ण हो चुकी नल जल योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तातंरित कराएं।

 

सस्ती दर पर पुस्तकें व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने आयोजित होगा पुस्तक मेला

 

 सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया गया कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सस्ती दर पर पुस्तकें एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पुस्तक मेला का आयोजन शीघ्र कराएं। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वन्य प्राणियों से पशु हानि के मामले में राहत देने के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाए। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत विवाह पंजीयन समय सीमा में नहीं कराने पर सनावद नगर पालिका के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर जनपद पंचायत भीकनगांव एवं बड़वाह की मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार संबल योजना के पंजीयन में लापरवाही पाये जाने पर नगर पालिका सनावद के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

 

उचित मूल्य दुकानों से 20 तारीख तक शत प्रतिशत हो जाए खाद्यान्न का वितरण

 

 कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न का वितरण माह की 20 तारीख तक शत प्रतिशत हो जाना चाहिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगरीय क्षेत्रों की दुकानों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजारों से अधिक से अधिक संख्या में खाद्य सामग्री के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे जाए। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि डुप्लीकेट समग्र आईडी को शीघ्रता से डिलिट कराएं। धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए चिन्हित ग्रामों के सभी व्यक्तियों के आधार कार्ड, पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड शीघ्रता से बनाने कहा गया। उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया गया कि सामूहिक विवाह योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि का शीघ्रता से वितरण करें।

 

शहर में किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करें

 

 बैठक में जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले एवं जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निराकरण के समीक्षा की गई और इनका समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी खरगोन को नगरीय क्षेत्र खरगोन में किये गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि सिरवेल में लोक सेवा केन्द्र प्रारंभ कर दिया गया है। इस पर कलेक्टर सुश्री मित्तल ने ग्रामीणों के बीच इसका प्रचार-प्रसार करने एवं इस केन्द्र का लाभ उठाने के लिए निर्देश दिए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!