
जनकल्याण के लिए समर्पित है भाजपा : सतीश शर्मा
रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। भाजपा सरकार जनकल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है और गांवों के समग्र विकास के लिए लगातार काम कर रही है। यह बात उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत छंदरामऊ के चंदा बाबा चबूतरा स्थल पर नवनिर्मित सीसी रोड के लोकार्पण के अवसर पर कही।
मंत्री सतीश शर्मा ने बताया कि लगभग 370 मीटर लंबी इस सीसी रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार गांव-गांव तक सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचा रही है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, माया नारायण रावत, भानु प्रताप वर्मा, राकेश सिंह, राजकुमार पांडे, प्रेम नारायण, रामकिशोर यादव, सौरभ मौर्य समेत कई गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने मंत्री सतीश शर्मा का आभार व्यक्त किया।