
आज हरदा की टिमरनी नगर में भगवान राम का जन्म उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया टिमरनी नगर के पुराने शंकर मंदिर से शोभा यात्रा निकली गई जो शीतला माता मंदिर से सूर्या टावर होते हुए न्यू मार्केट से बस स्टॉप लक्ष्मी नारायण मंदिर तक आई इसमें सभी लोगों ने मिल झुककर हिस्सा लिया विश्व हिंदू परिषद द्वारा इस यात्रा का स्वागत वार्ड नंबर 5 की बीजेपी पार्षद कुमारी रानी कनेरे और साथ सभी वार्ड मेमबरो द्वारा पुष्प वर्षा द्वारा किया गया