चैत्र पक्ष की नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ की भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई नीमच शहर के कही स्थानों से हो कर निकाली गई विशाल चुनरी यात्रा,चुनरी यात्रा में अधिक संख्या में मात्र शक्ति उपस्थित रही.चुनरी यात्रा जायसवाल कॉलोनी बघाना पुलकिता नंद महादेव मंदिर से प्रारंभ हो कर किलेश्वर रोड़ स्थित कालिका माता मंदिर पर सम्पन्न हुई.विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल नीमच द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. Oplus_131072
राम नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की उपासना करने से नवरात्रि के 9 दिनों की उपासना का फल मिलता है. नवमी के दिन शरीर और मन से शुद्ध रहते हुए मां के सामने बैठें. उनके सामने दीपक जलाएं और उन्हें नौ कमल के फूल अर्पित करते हे. मां सिद्धिदात्री को नौ तरह के खाद्य पदार्थ भी अर्पित किया जाता हे .