ताज़ा ख़बरें

निमाड़ के प्राचीन सिद्ध क्षेत्र पावागिरी ऊन में भव्य पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में,

खास खबर

निमाड़ के प्राचीन सिद्ध क्षेत्र पावागिरी ऊन में भव्य पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में,

विशुद्ध सागर महाराज एवं अन्य संतों के सानिध्य में होगा महोत्सव सभी संत 7अप्रैल तक पहुंचेंगे तीर्थ क्षेत्र ऊन,

खंडवा ।। जैन समाज के लिए गौरव का विषय है कि पूर्व एवं पश्चिम निमाड में जैन धर्म के प्राचीन तीन सिद्ध क्षेत्र मौजूद जहां से कई मुनियों ने तपस्या करते हुए मोक्ष पाया था, बड़वानी के पास बावन गजा चूलगिरी सिद्ध क्षेत्र, मां नर्मदा के तट पर सिद्धवरकूट क्षेत्र एवं ऊन मे पावागिरी सिद्ध क्षेत्र स्थापित है, समाजसेवी एवं सिद्ध क्षेत्र के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि निमाड़ में सिद्ध क्षेत्र पावागरी उन में देश के महान संतों के सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव आयोजित होने जा रहा है, होने वाले पंचकल्याणक की तैयारियां अंतिम दौर में है साधु संतों का आगमन इस आयोजन के लिए प्रारंभ हो चुका है प्रशासन भी इस आयोजन के लिए तैयारी में जुटा हुआ हैं अधिकारी मौका मुआयना कर व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे हैं, क्षेत्र के प्रचार मंत्री आशीष जैन लोनारा ने बताया कि आयोजन के लिए साधु संतों का आगमन प्रारंभ हो चुका है 1 अप्रैल को गणीनि आर्यिका यशस्विनी माताजी एवं आर्यिका लक्ष्मी भूषण माताजी ससंघ का प्रवेश हो चुका हैं। आचार्य सुनीलसागरजी महाराज के शिष्य श्रुत श्री सागर जी, श्रुतेश सागरजी महाराज 2 अप्रैल को पहुंचे, जबकि गणचार्य विराग सागर जी सागर जी महाराज के मूल संघ के मुनि विवर्धन सागर जी महाराज ससंघ 25 पीछी का मंगल प्रवेश 5 अप्रैल को सुबह पावागिरी ऊन में सुबह 8 बजे होगा। जबकि चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ करीब 40 पीछी का प्रवेश संभवतः 7 अप्रैल को सुबह हो सकता है, सुनील जैन ने बताया कि 7 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले आयोजन मैं सुबह सर्वप्रथम घटयात्रा में महिलाएं सर पर कलर धारण कर भक्ति भाव से शामिल होगी, पश्चात ध्वजारोहण भरत रितु जैन जीरभार वाले इंदौर करेंगे, मंडप उदघाटन क्षेत्र के अध्यक्ष हेमचंद मीना झझरी इंदौर करेंगे । समस्त आयोजन बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य धर्म चंद्र शास्त्री नई दिल्ली के निर्देशन एवं सानिध्य में संपन्न होंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य नाटिका का मंचन शाम को प्रतिदिन संगीतमय, आरती भक्ति, शास्त्र प्रवचन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत 7 अप्रैल को स्थानीय निमाड़ के कलाकारों द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी 8 अप्रैल को शांतिनाथ दिगंबर जैन 20 पंथी मंदिर इंदौर से संचालित श्री शांति सागर पाठशाला के बच्चों द्वारा “संपत्ति तक चले मोक्ष पथ” नाटक की शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की जाएगी
अधिकारियों ने मौका मुआयना करने व्यवस्थाएं जानी
2 अप्रैल को एस डी एम कनेल जी, एसडीओपी रोहित लखारे एडिशनल एसपी रावत सा आदि ने मौका मुआयना कर सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं सभी को व्यवस्थाएं संभालने के लिए निर्देश दिए,
2016 के बाद 9 वर्ष बाद बड़ा आयोजन
इसके पूर्व आचार्य वर्धमान सागर जी के सानिध्य में दिसंबर 2016 में 43 पीछी के सानिध्य मे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था जिसमें पहाड़ी मंदिर पर महावीर स्वामी एवं स्वर्ण भद्रादि चार महामुनिराजो की प्रतिमाओं का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ था। अब पहाड़ी मंदिर पर ही मुनिसुवृत नाथ एवं वर्तमान चौबीसी एवं सहस्त्रकूट जिनालय की 1008 प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी क्षेत्र के महामंत्री अशोक झंझरी, हंसमुख गांधी, अतुल कासलीवाल , अरुण धनोते, सुनील जैन, विनोद जैन, गुलाबराव मंडलोई, अरुण जैन, बाबूलाल जैन, आशीष चौधरी, संजय जैन, मनीष दोषी आदि ने अनेक से अधिक संख्या में आकर धर्म लाभ लेने की अपील की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!