
रिपोर्टर रामपाल यादव गुना
गुना जिले में बड़ी धूम धाम से श्रीराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम वैसे तो विश्व भर में श्रीराम में आस्था रखने वाले लोग राम नवमी को ही जन्मोत्सव मनायेंगे किन्तु विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मध्य भारत प्रांत के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी संगठनात्मक योजना के अनुसार 30 मार्च से 12 अप्रैल तक प्रतिदिन गांव-गांव बस्ती बस्ती श्रीराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम किए जा रहे हैं । आज प्रीति शर्मा के निवास पर ब्राह्मण महिला मंडल के साथ कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति, विहिप बजरंगदल के साथ आसपास के हिन्दू समाज ने श्रीराम दरबार का पूजन अर्चन कर जन्मोत्सव मनाया। श्री राम केवल आस्था का विषय नहीं हैं वह मनुष्य के सार्थक जीवन पथ की अद्वितीय कुंजी है । साक्षात धर्म की मूर्ति हैं । मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने मनुष्य के रूप में अवतार लेकर जो भी कुछ किया बही धर्म की परिभाषा है । छल छोड़ कर आये शरणागत की रक्षा करना धर्म है । और विधर्मीओं का वध करना धर्म है सहधर्मिओं के साथ समरसता पूर्वक जीवन जीना धर्म है । मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी संयोजिका उपस्थित रही