
बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाने के नए थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने पुलिस बल के साथ कस्बे का दौरा किया।
थाना प्रभारी ने रसौली चौराहे से बाजार कटरा मोहल्ले तक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चौकी प्रभारी अजहर खान, उपनिरीक्षक ऋषभ सिंह चंदेल, सिपाही रणविजय सिंह और सिपाही हरिकांत यादव अंबल सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। मार्च के दौरान कस्बे के विशाल गुप्ता पत्रकार ने हाथ जोड़कर थाना प्रभारी का स्वागत किया।
अरुण प्रताप सिंह पहले मसौली थाने के प्रभारी रह चुके हैं। वहां आज भी उनकी कार्यशैली की सराहना की जाती है। उनके सहकर्मियों के अनुसार, दिखने में कठोर लगने वाले अरुण प्रताप सिंह स्वभाव से नर्म दिल हैं, लेकिन कार्रवाई के दौरान किसी भी गलत काम को बर्दाश्त नहीं करते।