
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
रायगढ़ – लैलूंगा ग्राम पंचायत ढोरोबीजा के सरपंच ने बांधापारा मोहल्ले के सभी समस्या को निराकरण का आश्वासन दिया।
लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोरोबीजा के हीरासाय भगत के अगुवाई में अपने मोहल्ले के विकास हेतु ग्राम ढोरोबीजा के सरपंच को मोहल्ले के समस्या निराकरण के लिए आवेदन दिया ।
बांधापारा एक ऐसा मोहल्ला है जहां पर कई वर्षों से निवासित है यहां के निवास कर रहे लोगों को आने – जाने में बहुत परेशानी का समाना करना पड़ रहा है और यहां के बच्चों को बरसात के दिनों स्कूल बहुत मुशिबत करके स्कूल जाते हैं। यहां के निवासी को पानी पीने का भी कुआं – तालाब का सहारा लेना पड़ रहा है ये सब परेशानी को देखकर ग्राम पंचायत के उरांव समाज के संगठन के उपाध्यक्ष हिरासाय भगत , हीराधर भगत, रामलाल भगत, एवं साथ में बांधापारा के सभी ग्रामवासी मिलकर आज दिनांक 02/04/2025 को ग्राम पंचायत के को आवेदन देकर उन्हें परेशानियां का अवगत कराया।
ग्राम पंचायत के सरपंच भुनेश्वरी सिदार(मगन सिदार) का आवेदन पत्र को अपने संज्ञान में लेते हुए यह आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द बांधापारा मोहल्ले के सभी समस्या का समाधान करने कि बात कही और साथ में लोकप्रिय सरपंच होने का परिचय दिया। अब यह देखना है कि कब तक बांधापारा के वासियों का निराकरण करते हैं।