ताज़ा ख़बरें

आज मनाई जाएगी भगवान निषाद राज महाराज की जयंती

समस्त रायकवार माझी समाज निकालेगा भव्य शोभा यात्रा

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

आज मनाई जाएगी भगवान निषाद राज महाराज की जयंती

समस्त रायकवार माझी समाज निकालेगा भव्य शोभा यात्रा

खंडवा । आज 2 अप्रैल को निषाद महाराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वजातीय बन्धुओं द्वारा ईष्ट देव निषाद महाराज का जन्मोत्सव
बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा समाज के मीडिया प्रभारी संजय रायकवार ने बताया कि जन्मोत्सव को लेकर रायकवार माझी समाज के अध्यक्ष श्री अनिल रायकवार द्वारा निषाद महाराज जी के जन्मोत्सव को लेकर लगभग लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है । श्री अनिल रायकवार ने कहा कि रायकवार मांझी समाज खंडवा द्बारा विशाल दिव्य शोभायात्रा यात्रा निषाद जंयती की निकाली जा रही है यह आयोजन समाज के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें सभी समाजिक बन्धुओं को परिवार सहित पधार कर शोभायात्रा को सफल बनाने में सहभागी बने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्साही युवा वर्ग एवं मातृशक्ति नन्हे मुन्ने बच्चे सभी बड़े बुजुर्ग गणमान्य व्यक्ति सम्मलित होकर एकता अखंडता का परिचय दे निषाद जंयती पर शोभा यात्रा का समय 11 बजे से 4 बजे के बीच का रहेगा वही शोभा यात्रा का मार्ग जो इंद्रा चौक से शुरु होगा और भैसासुर बाबा मंदिर पड़ावा पर समापन किया जायेगा।
समाज के अध्यक्ष द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है ।
समस्त रायकवार मांझी समाज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है शोभा यात्रा बैंड बाजों ,रथ , झांकी आदि के साथ निकाली जाएगी l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!