ताज़ा ख़बरें

महावीर जयंती के पूर्व हैप्पी ग्रुप द्वारा की सुमधुर भजनों की प्रस्तुति

महावीर भगवान के भजनों पर किया भक्ति नृत्य,झुलाया बाल महावीर का पालना,

महावीर जयंती के पूर्व हैप्पी ग्रुप द्वारा की सुमधुर भजनों की प्रस्तुति

महावीर भगवान के भजनों पर किया भक्ति नृत्य,झुलाया बाल महावीर का पालना,

खंडवा।। आदिनाथ जयंती से लेकर महावीर जयंती तक रोजाना भगवान महावीर के भजनों की प्रस्तुति विभिन्न मंडलों के द्वारा हो रही है, आगामी 10 अप्रैल को महावीर जयंती पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा एवं शहर के विभिन्न मार्गों से श्री जी की रथयात्रा निकाली जाएगी,समाजसेवी सुनील जैैन ने बताया की इसी तारतम्य में महावीर जयंती के पूर्व 1 अप्रैल मंगलवार को श्री पोरवाड़ दिगम्बर जैन धर्मशाला में रात्रि 8 बजे से हैप्पी ग्रुप के द्वारा भजन संध्या आयोजित की गई,जो रात्रि 10 बजे तक चली,जिसमे महिला,पुरुष सहित बच्चें भी शामिल थे,

,,इन भजनों की हुई प्रस्तुति”

-आतम ध्याना आतम पाना आतम में रह जाना, वीर जी महावीर जी त्रिशला नंदन है जग वंदन चांदनपुर के श्री महावीर,सत्य अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने,मानवता का पाठ सबकों पढ़ाया था महावीर ने,अज्ञान के अहंकार को मिटाया था महावीर ने,जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने।वीर प्रभु के ये बोल तेरा प्रभु तुझ में डोले,तुझ ही डोले प्रभु तुझ ही में डोले।पालने में झूले मेरे महावीर,सन्मति वीर झूले पलना, जैन भजनों के माध्यम सभी से पहेली के माध्यम से सवाल जवाब भी किये गए, प्रेमांशु चौधरी ने बताया कि हैप्पी ग्रुप द्वारा आयोजित भजन संध्या में अंशुमा चौधरी, प्रज्ञा जैन,रोशनी जैन,स्वीटी चौधरी,पिंकी जैन,ऋषिका चौधरी,अर्पिता रावका, सारिका बड़जात्या,मोनिका बैनाड़ा,ज्योति सेठी,प्रियंका जैन,करिश्मा जैन,अमृता जैन,निवेदिता जैन,ऋतु जैन,शीतल जैन,निधि जैन,लीना बड़जात्या,अंकिता जैन आदि महिला मौजूद थी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!