
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने एसपी आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और डीएसपी साइबर सेल दीपक मिश्रा की मॉनिटरिंग में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस संयुक्त अभियान में साइबर सेल जीपीएम और थाना गौरेला पुलिस ने मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही 187 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मिलेनियम ढाबा संचालक भी शामिल है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वाहन में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन की जा रही है। इस सूचना के आधार पर साइबर सेल और थाना गौरेला पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए Eco Car (CG12 BC 9212) को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान *वाहन से कुल 187.020 लीटर मध्यप्रदेश ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसे छत्तीसगढ़ में खपाने की योजना थी* ।
गिरफ्तार आरोपी:
1️⃣ तेज राम राठौर (पिता: स्व. पोषण लाल राठौर, उम्र: 45 वर्ष), निवासी ग्राम सिवनी, थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश।
2️⃣ शैलेंद्र राठौर (पिता: मिसम राठौर, उम्र: 20 वर्ष), निवासी ग्राम उमरिया, थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश।
3️⃣ प्रदीप राठौर (पिता: कमल सिंह राठौड़, उम्र: 19 वर्ष), निवासी ग्राम उमरिया ठाकुर दाई, थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश।
4️⃣ गौरव विश्वकर्मा (पिता: देव शरण विश्वकर्मा, उम्र: 35 वर्ष), निवासी मडना वार्ड न.13, मिलेनियम होटल, थाना गौरेला, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।
जब्त संपत्ति:
✅ अवैध अंग्रेजी शराब: 187.020 लीटर।
✅ वाहन: Eco Car (CG12 BC 9212)।
✅ मोबाइल हैंडसेट: 03 नग।
गौरेला पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 81/2025 *धारा 34(2), 59(a) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज* किया है। आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में अहम भूमिका साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक सुरेन्द्र विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, हर्ष गहरवार तथा थाना गौरेला से सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनवानी, प्रधान आरक्षक संतोष बंजारे की रही।
जीपीएम पुलिस जिले में अवैध शराब तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस अवैध कारोबार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रखेगी।