ताज़ा ख़बरें

* चैट्रीचंड्र महोत्सव पर निकलेगी विशाल विशाल वाहन रैली*

*प्रातः पंचामृत स्नान, दोपहर में बहराणा साहब की शोभायात्रा एवं रात्रि में महाआरती पश्चात होगा आम भंडारा*

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

* चैट्रीचंड्र महोत्सव पर निकलेगी विशाल विशाल वाहन रैली*

*प्रातः पंचामृत स्नान, दोपहर में बहराणा साहब की शोभायात्रा एवं रात्रि में महाआरती पश्चात होगा आम भंडारा*

खंडवा।। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज द्वारा अपने इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव चेट्रीचंड सिंधीयत दिवस के रूप में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रति रात्रि विभिन्न आयोजन आयोजित हो रहे हैं। यह जानकारी देते हुए श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि शुक्रवार द्वितीय दिवस रात्रि भजन गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। श्री झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी खंडवा के सामने विशाल ग्राउंड में अनेक प्रतियोगियों ने अपने उम्दा गायन का परिचय दिया और अपनी गायन प्रतिभा सभी के सामने रखी। पर्व को लेकर युवाओं में काफी उत्साह का माहोल व्याप्त है। 30 मार्च श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव मुख्य दिवस पर प्रातः 7 बजे पंचामृत स्नान एवं प्रातः 9 बजे विशाल वाहन रैली नगर के विभिन्न मार्गो से भगवान श्री झूलेलाल जी के गगन भेदी जयकारों के साथ निकाली जाएगी। रात्रि 8 बजे जन्मोत्सव की महाआरती एवं रात्रि 9 बजे से आम भंडारा आयोजित होगा। श्री झुलेलाल नवयुवक मंडल के किशनचंद कोटवानी, नंदलाल भोजवानी, अध्यक्ष मोहन दीवान, हरीश आसवानी, मनोहरलाल सभनानी, रामचंद दुल्हानी, धरमदास उधलानी, घनश्यामदास संतवानी, रवि गिदवानी, सागर आरतानी, जितेन्द्र उदासी, राकेश पंजाबी, नारायण चावला, राजेश परचानी, जयराम खैमानी, राम लखानी, महेश चंदवानी, मोहन मोहनानी, व्दारकादास मोहनानी, श्याम हेमवानी, अशोक मंगवानी, किशोर लालवानी, अशोक नावाणी, लाला राजाणी, अमित जिन्दाणी, राम वासवानी, सुनील भैरवानी, प्रवक्ता निर्मल मंगवानी, कमलेश पमनानी, चंदन संतवानी, पवन वासवानी, पवन (मोनू) डेम्बरा, विक्रम सहजवानी, अजय आहूजा, शेखर चंदवानी, रोहित परचानी, निमेश रामसिंघानी, कमलेश हीरानी, मनोहर संतवानी, संजय सबनानी एवंं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी, रजत मंगवानी, अनिल सबनानी, कमल बजाज, राहुल गेलानी, संजय लालवानी, गिरीश नेभनानी, अशोक मंगवानी, भरत धामेजा, दयाराम नेभनानी, भरत चंदवानी, राम, धर्मेंद्र छुट्टानी, नरेश लालवानी, पंकज कोटवानी, आशीष राजानी, रोहित आरतवानी, अजय मंगवानी, रोहित वाधवानी एवं पदाधिकारी, सदस्यों द्वारा समाजजनों,युवा साथियों, वरिष्ठजनों, माताओं, बहनों मातृशक्ति से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस वाहन रैली में सम्मिलित होकर सामाजिक एकता का परिचय दे।।

*वाहन रैली का रूट:*

श्री झूलेलाल मंदिर, आर्य समाज़ स्कूल के पहले वाली गली, गली न.4, शिवशक्ति चौक, तीरथधाम दरबार, मोघटरोड, शिवाजी चौक, अमिर मेडिकल चौराहा, नगर निगम, घंटाघर, बॉम्बे बाज़ार, केवलराम, दूध गली, रेल्वेस्टेशन, अग्रसेन चौराहा, टपालचाल चौक, कहारवाड़ी, बजरंगचौक, जलेबी चौक, रामकिशन होटल, आमिर मेडिकल चौराहा, शिवाजी चौक से वापसी सिंधी कॉलोनी, स्वामी शांति प्रकाश गेट से होते हुए श्री झूलेलाल मंदिर पर समापन होगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!