
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी* नगर निगम क्षेत्र के राम जानकी वार्ड में सफाई व्यवस्था बदहाल वार्ड दरोगा से बोलने पर सफाई नहीं कराई गयी जिससे परेशान होकर स्थानीय रहवासी खुद नाली साफ करने को मजबूर हो गया वार्ड की नाली पूरी तरह जाम पड़ी हुई हैं हर वार्ड में नगर निगम ने सफाई सफाई व्यवस्था के लिए 6से 7सफाई कर्मचारी नियुक्त किये हैं जिष्की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी वार्ड दरोगा की होती हैं जबकि जनता से नगर निगम मकान टैक्स, कचरा गाड़ी टैक्स सफाई व्यवस्था हर चीज का टैक्स वसूल करती है फ़िर भी सफाई व्यवस्था को लेकर भारी लापरवाही की जाती हैं इसका जिम्मेदार कौन…..