
हरदोबारा बाजार पर आर्मी सेन्ट्रल स्कूल में कंप्यूटर कोर् क्लास का शुभारंभ और उद्घाटन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला परिषद श्री विनोद कुमार सिंह, लड़न भाई, सरपंच श्री विनोद कुमार कुशवाहा, भाजपा नेत्री श्री मति सुप्रिया जैसवाल जी उपस्थित रहे जिनके द्वारा फीता काट कर कंप्यूटर क्लास का शुभारंभ किया गया बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि को चंदन लगा कर पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया वही स्कूल संचालक श्री जय राम प्रसाद गुप्ता जी द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया
वही आर्मी सेन्ट्रल स्कूल के संचालक श्री जय राम प्रसाद गुप्ता जी ने बताया कि बच्चों का विकास हो और शहर की सुविधा गांव और बाजार पर भी मिले इस सोच से ये कार्य शुरू किया जा रहा है उन्होंने बताया कि इसमें डीसीए, पीजीडीसीए सीएफए एडीसी एडीसीए, डीआईए, टेली आदि कोर्स सिखाया जाएगा और जो बच्चे कोर्स सिख लेगे उन्हें जॉब भी दिया जाएगा प्लेसमेंट के अनुसार वही स्कूल के इस कार्य से वहां के लोगों द्वारा स्कूल की काफी सराहना हो रही है कि बहुत ही सुंदर और बच्चों के भविष्य के लिए ये उचित कदम है कार्यक्रम के समय स्कूल के सभी टीचर अंजू जी, आफरीन जी ऊषा जी, पिंकी जी पलक जी, सपना जी, अंजली जी, पूजा जी, अंकित जी अर्पिता जी संध्या जी, तनीषा, नूर अप्सा अमृता जी, धर्मेंद्र जी, सूरज जी मौलाना सादिक जी, हाफिज अहमद और विनीत जी आदि सभी उपस्थित रहे