ताज़ा ख़बरें

मंडला नगर में तेजी से फैल रहा सट्टा पट्टी का खेल

सटोरियों के हौसले बुलंद

मंडला नगर में सट्टेबाजी का अवैध कारोबार अपने चरम पर है, जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य चौराहे अब सट्टा-पट्टी लिखने के अड्डों में तब्दील हो चुके हैं, जहां सट्टेबाज खुलेआम अपने काम को अंजाम दे रहा है सूत्रों के अनुसार, इस अवैध व्यापार को कुछ खास सट्टा माफियाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पड़ाव एसबीआई बैंक के सामने,कचहरी मोहल्ला,उदय चौक ,बस स्टैंड में खुलेआम सट्टे का काउंटर चल रहा है बता दें शहर के हृदय स्थल रेड क्रॉस में भी खुलेआम काउंटर खोलकर सट्टा पट्टी लिखी जा रही है सट्टे के इस जाल में फंसकर कई युवा वर्ग गुमराह हो रहे हैं, और यह कारोबार दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है स्थानीय निवासियों का कहना है कि सट्टे के इस काले कारोबार को रोकने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। कई परिवारों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है और अगर इसे तुरंत नहीं रोका गया, तो सट्टेबाजी की लत जिले में और अधिक विकराल रूप ले सकती है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर प्रशासन कब जागेगा और सट्टेबाजी के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा? सट्टेबाजी का यह खेल मंडला के सामाजिक ढांचे को खोखला कर रहा है।

✍️ यासमीन मोनू मंडला जिला रिपोर्टर

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!