ताज़ा ख़बरें

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण

कोटवा सड़क, रामसनेहीघाट

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण

कोटवा सड़क, रामसनेहीघाट – स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत मंगलवार को जानकी प्रसाद वर्मा मेमोरियल महिला महाविद्यालय में स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 638 छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान किए गए।

समारोह में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख उर्मिला वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य छात्राओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है, जिससे वे ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकें और भविष्य में बेहतर रोजगार के अवसर हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक छात्र-छात्रा को लाभ मिलेगा, जिससे उनकी शिक्षा में तकनीकी सहूलियतें बढ़ेंगी।

साइबर सुरक्षा पर जागरूकता अभियान

इस मौके पर साइबर सुरक्षा टीम ने छात्राओं को ऑनलाइन ठगी और मोबाइल धोखाधड़ी से बचने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि से बचने की सलाह दी।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. चंद्रशेखर वर्मा, महाविद्यालय की चेयरपर्सन सावित्री वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष वर्मा, डॉ. रंजना पांडेय, डॉ. सुभाष शुक्ला, संगीत यादव, अनिता वर्मा, कल्पना वर्मा समेत अन्य शिक्षकगण एवं सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। स्मार्टफोन और टैबलेट प्राप्त कर उनके चेहरे खिल उठे। छात्राओं ने इस पहल के लिए सरकार और महाविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!