
साक्षी दीवान का नवोदय विद्यालय के लिए चयन
भुवनेश्वर यादव :-महासमुंद (त्रिलोक न्यूज) पिथौरा ग्राम बेलर निवासी प्रधानपाठक नरेन्द्र दीवान की सुपुत्री साक्षी दीवान का नवोदय विद्यालय छिन्दपाली के लिए चयन हुआ है। साझी दीवान वर्तमान में सन राइजिंग किड्स स्कूल खुटेरी में कक्षा पाँचवीं में अध्ययनरत है। साक्षी दीवान की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता एवं उसके विद्यालय के शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामना दी है।