
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्र एवं समितियां निर्धारित
खण्डवा 21 मार्च, 2025 – रबी सीजन में समर्थन मूल्य 5650 रूपये प्रति क्विंटल चना उपार्जन हेतु उपार्जन नीति जारी की गई है। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने बताया कि जिला उपार्जन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार तहसील स्तरीय चना खरीदी केन्द्र एवं उपार्जन समितियां निर्धारित की गई हैं।उन्होंने बताया कि खण्डवा तहसील में सेन्ट्रल वेयर हाउस खण्डवा, वर्मा वेयर हाउस कोरगला, ममता वेयर हाउस ग्राम बावड़िया काजी, एस.के. वेयर हाउस खण्डवा, पूर्णिमा वेयर हाउस पिपलोद खास, गुर्जर वेयरहाउस गुड़ीखेड़ा, जय भोले वेयर हाऊस, जय श्रीकृष्णा वेयर हाऊस अमलपुरा, महाबल एग्रो वेयर हाऊस कालमुखी, यशवंत वेयर हाऊस खण्डवा में चना उपार्जन स्थल बनाया गया है।
इसी प्रकार पंधाना तहसील में सृष्टि वेयर हाऊस पंधाना,पुनासा तहसील में मंजू पटेल वेयर हाउस ग्राम गोंडखेड़ा, अक्षिता एग्रो वेयर हाऊस पुनासा में चना उपार्जन केन्द्र स्थल निर्धारित किया गया है। इसके अलावा खालवा तहसील में समिति परिसर रोशनी, दिव्य शक्ति वेयर हाऊस जोगीबेड़ा, दिव्य शक्ति वेयर हाउस खालवा को तथा हरसूद तहसील में पटेल वेयर हाऊस नया हरसूूद, महादेव वेयर हाऊस खेरखेड़ा, बालाजी वेयर हाऊस छनेरा एवं अन्नपूर्णा एग्रो कॉर्पाे, किल्लौद को चना उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 25 मार्च से 31 मई तक चना खरीदी की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।